Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में आफ़त की बारिश ने 52 जिंदगियों को ख़त्म कर दिया

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सोमवार और मंगलवार को बेमौसम बादल काल बनकर बरसे। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। तो कहीं भूस्खलन हो रहा है। वहीं, बीते दिनों उत्तराखण्ड में आई आपदा के कारण अलग अलग हिस्सों में 52 लोगों की मौत हुई है और 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं। 

वहीं, नेचुरल डिजास्टर इंसीडेंट रिपोर्ट के मुताबिक आपदा की चपेट में आकर नौ घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हर जगह से सिर्फ बुरी खबरें ही सुनने को मिल रही हैं। वहीं, आज मौसम साफ होने से बंद मार्गों को खोलकर चारधाम यात्रियों व अन्य फंसे लोगों को निकालने का काम दिन भर चलता रहा। 

यह भी पढ़ें - उधम सिंह नगर : पत्नी ने पति की बेहरामी से की हत्या, खुद का जीवन भी किया समाप्त 


Comments