Uttarnari header

uttarnari

उधम सिंह नगर : पत्नी ने पति की बेहरामी से की हत्या, खुद का जीवन भी किया समाप्त

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां अज्ञात कारणों के चलते पत्नी ने अपने सोते हुए पति की धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर डाली और फिर खुद भी फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना रूद्रपुर के वार्ड 22 के रंपुरा क्षेत्र की है। रंपुरा क्षेत्र की गुरुद्वारे वाली गली में सुनील दिवाकर अपनी पत्नी गीता दिवाकर के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात को दोनों पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर काफी झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद पति सुनील दिवाकर छत पर जाकर सो गया और देर रात छात में आकर पत्नी गीता ने किसी धारदार हथियार से पति दिवाकर की गर्दन पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पत्नी गीता नीचे कमरे में गई और पंखे के कुंडे से फंदा लगाकर उस पर झूल गई। घटना के बाद आस पड़ोस में हडकंप मच गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्ज़े में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा, हादसे में ब्रिगेडियर समेत 5 की मौत 

Comments