उत्तर नारी डेस्क
आज दिनांक 14 अक्टूबर को प्रातः काल एक श्रद्वालु गीता देवी पत्नी बृजकिशोर शाह निवासी गांव बैंताचौक, हॉस्पिटल रोड़, लहरिया, सराय, जिला दरभंगा बिहार उम्र करीब 65 वर्ष जो कि अपने परिवार से गौरीकुण्ड से श्री केदारनाथ जाते समय बिछड़ गई थी। अन्जान एवं नई जगह पर अपने को अकेला मानकर वे काफी घबरायी हुई थी तथा अत्यधिक परेशान लग रही थी। उनके पास पैसे भी नहीं थे। जिसके बाद गौरीकुण्ड पुलिस मानवता का फर्ज़ निभाते हुए बुजुर्ग महिला के बताये गये विवरण के अनुसार उनके घर वालों से संपर्क कर तथा ऑनलाइन माध्यम से पैसों की व्यवस्था करा कर तथा इनको चाय पानी इत्यादि की व्यवस्था करके डोली (डण्डी-कण्डी) के माध्यम से केदारनाथ धाम भिजवाया गया है। जिसके बाद बुजुर्ग महिला एवं अन्य यात्रियों ने मित्र पुलिस के इस नेक कार्य की प्रशंसा की। इस पुनीत एवं नेक कार्य करने में मुख्य आरक्षी महावीर सिंह, आरक्षी अर्जुन सिंह तथा महिला आरक्ष पूनम रावत का सराहनीय योगदान रहा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के खाली हो रहे पहाड़ों को फिर से बसाने के लिए होम स्टे योजना