Uttarnari header

uttarnari

युवाओं के लिए सचिवालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए एक खुशख़बरी आयी है। जहां विधान सभा उत्तराखण्ड ने सचिवालय में समूह ‘ख’ एवं ‘ग’ के अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से चयन के लिए आज एक विज्ञापन जारी किया है। 

जिसके मुताबिक विधान सभा उत्तराखण्ड में समूह ख एवं समूह ग अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु परीक्षा 2021 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 1 अक्टूबर 2021 को प्रात 12:00 बजे से दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को प्रांत 5:00 बजे तक विधान सभा सचिवालय उत्तराखण्ड की वेबसाइट पर निर्धारित लिंक के माध्यम से किए जा सकते हैं। जिसमें कुल 33 पद हैं। प्रतिवेदक के तीन, अपर निजी सचिव के पांच, समीक्षा अधिकारी का एक पद, समीक्षा अधिकारी (लेखाकार) दो पद, सहायक समीक्षा अधिकारी एक पद, व्यवस्थापक के दो, लेखाकार के एक, सहायक लेखाकार के एक, सहायक फोरमैन के दो, सूचीकार के एक, कंप्यूटर ऑपरेटर के एक, कंप्यूटर सहायक के चार, वाहन चालक के एक, रक्षक पुरुष व महिला के सात पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : युवाओं के लिए खुशख़बरी, समूह 'ग' में आई भर्तियां 

आयु सीमा 

इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

इस भर्ती में लंबाई व सीने की माप के मानक भी हैं। 

शारीरिक अर्हता (पुरुष)

ऊंचाई 167.7 सेंटीमीटर (सामान्य वर्ग)

162.6 सेंटीमीटर (पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए)

160.0 सेंटीमीटर (अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए)

सीने की माप 78.8 सेंटीमीटर (सामान्य वर्ग के लिए)

76.3 सेंटीमीटर ( पर्वतीय और अनुसूचित जनजाति के लिए)

सभी के लिए सीना कम से कम 5 सेंटीमीटर फुलाना अनिवार्य है।

शारीरिक अर्हता (महिला)

ऊंचाई 152 सेंटीमीटर (सामान्य एवं पिछड़ी जाति और अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए)

147 सेंटीमीटर (सभी पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों के लिए)

वजन कम से कम 45 किलोग्राम।

आवेदन फीस

सभी पदों के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ₹975, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए ₹875, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए कोई परीक्षा शुल्क नहीं है, इन्हें केवल ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क ₹150 देना होगा।

लिखित परीक्षा

सभी पदों के लिए 100 अंको की 2 घंटे की वस्तुनिष्ठ प्रकार की एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा का अनुमानित समय बाद में जारी किया जाएगा।

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार सचिवालय उत्तराखण्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ukvidhansabha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

यूके विधानसभा भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

1- यूके की आधिकारिक वेबसाइट - https://ukvidhansabha.uk.gov.in/ पर जाएं।

2- रिक्रूटमेंट टैब ऑप्शन पर क्लिक करें।

3- दिए गए पदों के लिए ऑन-गोइंग वैकेंसी पर क्लिक करें।

4- ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।

5- New User पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें।

6- अपने दस्तावेज़ों के अनुसार सभी आवश्यक विवरण भरें।

7- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें।

8- अब फाइनल सबमिशन पर क्लिक करें।

9- आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : गढ़वाल एक्सप्रेस हमेशा के लिए हुई बंद, जानें वजह 




Comments