Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए खुशखबरी, ONGC ने निकाली सैकड़ों पदों पर भर्तियां

उत्तर नारी डेस्क 


ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने ग्रेजुएट ट्रेनी के 309 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ongcindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 01 नवंबर 2021 है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसलिए समय ना गवाते हुए आज ही आवेदन करें। इस भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक एईई पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा और शुल्क में छूट दी गई है। 

आपको बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार इंजीनियरिंग और जियो साइंस विषयों से संबंधित पद पर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती इंटरव्यू राउंड के बाद होगी, इंटरव्यू शेड्यूल बाद में घोषित किया जाएगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के माध्यम से केमिस्ट, जियोलॉजिस्ट, जियोफिजिस्ट, एईई सीमेंटिंग मैकेनिकल, एईई सीमेंटिंग पेट्रोलियम और एएई सिविल समेत कुल 309 पद भरे जाने हैं।

सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपए देने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के दो लाल आतंकी मुठभेड़ में शहीद, जय हिन्द 

Comments