उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के लिए दुःखद खबर सामने आ रही है। जहां जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से लोहा मनवाते हुए उत्तराखण्ड के दो जवान शहीद हो गए है।
शहीदों की पहचान राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी (26) निवासी गांव विमाण तहसील नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल और राइफलमैन योगंबर सिंह (27) निवासी संकरी तहसील पोखारी जिला चमोली के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में सोमवार के बाद गुरुवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जहां आंतकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के दौरान दोनों उत्तराखण्ड के जवान शहीद हो गए हैं। दोनों जवानों की शहादत की सूचना गांव में पहुंचते ही शौक का माहौल है।
शहीद राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी जिला टिहरी और रायफलमैन योगंबर सिंह जिला चमोली के रहने वाले थे। सैन्य प्रवक्ता द्वारा जानकारी दी गई है कि गुरुवार शाम से पुंछ जिले के मेंढर में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन जारी है। ऑपरेशन के दौरान भारी गोलीबारी हुई। जिसमें राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और राइफलमैन योगंबर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई।
बता दें राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी पांच साल पहले सेना में भर्ती हुआ था। तीन साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। उनका एक डेढ़ साल का बेटा भी है। शहीद की शहादत की खबर मिलते ही माता पिता और उनकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें - पहाड़ की खूबसूरत वादियों के दीवाने हुए आशिकी के 'लवर बॉय' राहुल रॉय, करेंगे फिल्म शूट