Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में छिपा था उत्तर प्रदेश का हैवान तांत्रिक, उत्तराखण्ड पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक हैवान तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें झिझाना शामली यूपी निवासी मुमतीज ने झिझाना थाने में शिकायत दर्ज कर एक व्यक्ति पर तांत्रिक विद्या के नाम पर पत्नी और दस वर्षीय बेटे शिवा का अपहरण करने का आरोप लगाया था। जिस पर यूपी पुलिस ने उस तांत्रिक पर दस हजार का इनाम घोषित कर तलाश शुरू कर दी। जिसकी सर्विलांस पर लोकेशन नैनीताल निकली। जहां तल्लीताल एसआई दीपक बिष्ट और चीता कॉन्स्टेबल शिवराज राणा की मदद से क्षेत्र में आरोपित की तलाश में दबिश दी गई। पुलिस ने आरोपी को खोड़सभा चौकी चौसाना थाना झिझाना शामली यूपी निवासी जोनु पुत्र ऋषिपाल को तल्लीताल कृष्णापुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। वहीं एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि आरोपित को यूपी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। क्यूंकि मामला यूपी के शामली स्थित झिझाना क्षेत्र का है। जबकि अपहृत महिला और बच्चा बरामद नहीं हुआ है।

बताया जा रहा है कि तांत्रिक ने तंत्र विद्या के लिए मां-बेटे को अगवा कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि तांत्रिक के बहकावे में आकर उसकी पत्नी घर से 35 हजार की नगदी और सोने के जेवरात भी अपने साथ ले गई है। फ़िलहाल अभी तक महिला और बच्चे की बरामदगी नहीं नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार : पुलिसकर्मी ने दिया ईमानदारी का परिचय, हस्ताक्षरित चेकों को सकुशल किया मालिक के सुपुर्द 

Comments