Uttarnari header

uttarnari

हल्द्वानी : खेल-खेल में चुनरी से 5 साल के बच्चे ने लगा ली फांसी, परिवार में कोहराम

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। हल्द्वानी में एक 5 साल के मासूम बच्चे के लिए झूला फांसी का फंदा बन गया है, जिसके चलते मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई है। घटना के बाद बच्चे का पूरा परिवार सदमे में है। जानकारी के अनुसार घटना हल्द्वानी के नूरी मस्जिद इंदिरानगर की हैं। यहां मोहम्मद फईम अपनी पत्नी जीनत और 5 वर्षीय बेटा अरमान, 3 वर्षीय फैजान और डेढ़ साल का रेहान के साथ रहता है। मोहम्मद फईम पुताई का काम करता है। बुधवार को वो काम पर गया था और घर में उसकी पत्नी और बच्चे मौजूद थे। उसकी करीबन 11 बजे पास की दुकान पर सामान लेने गई हुई थी। मां के जाते ही अरमान और फैजान छत पर दुपट्टे से बनाए झूले पर झूलने लगे। तभी झूला झूलने के दौरान अरमान का गला अचानक दुपट्टे में फंस गया। 

वहीं, थोड़ी देर बाद जीनत दुकान से समान लेकर वापस लौटी तो उसे बच्चे कमरे में नहीं दिखाई दिए, जिसके बाद वह सीधे छत पर गई और वहां जो उसने देखा उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने देखा कि अरमान का गला दुपट्टे में फंसा हुआ था। जीनत ने किसी तरह अरमान के गले से दुपट्टा निकाला और मदद के लिए शोर मचाया। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद जीनत बाद अरमान को पड़ोसियों की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने डीएम से मासूम बेटे के शव का पोस्टमार्टम नहीं करने की गुहार लगाई। जिसके बाद परिजनों को कागजी कार्यवाही के बाद बच्चे का शव दे दिया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में टमाटर व प्याज की कीमतों में आया उछाल, बिगाड़ा रसोई का बजट 

Comments