Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में टमाटर व प्याज की कीमतों में आया उछाल, बिगाड़ा रसोई का बजट

उत्तर नारी डेस्क

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने अब आम आदमी की रसोई का बजट भी बिगाड़कर रख दिया है। जहां एक और अभी कोरोना महामारी से देश सम्भल रहा है तो वहीं बढ़ती महंगाई ने कमर तोड़ रखी है। आपको बता दें फल-सब्जियों के दाम में अचानक बेतहाशा वृद्धि हो गई है। टमाटर और प्याज भी आम आदमी को रुला रहे हैं। देसी टमाटर भी 40 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। दो हफ्ते पहले तक दून में 20 रुपये किलो के दाम पर टमाटर की बिक्री हो रही थी। हालांकि अभी कीमतें 35 से 40 रुपये किलो तक पहुंच गयी है। तो दूसरी ओर प्याज की कीमत 25 से 35 रुपये प्रति किलो तक बनी हुई है। फल-सब्जियों के दाम में अचानक बेतहाशा वृद्धि होने का कारण आवक घटने और परिवहन महंगा होना बताया जा रहा है। मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल का कहना है कि नवरात्र के दौरान फल-सब्जियों की डिमांड बढ़ जाती है। जिससे दामों में थोड़ा उछाल आता है। हालांकि, बाजार में भाव काफी बढ़ा हुआ है। नए नियमों के तहत मंडी समिति फुटकर बाजार पर नियंत्रण नहीं कर सकती है। जिसके चलते अक्सर व्यापारी मनमानी करते हैं। फ़िलहाल अभी अगले एक हफ्ते तक राहत मिलने की उम्मीद भी कम है। 

बताते चलें बरसाती मौसम में स्थानीय टमाटर के अंदर पानी भर जाता है, जिससे वो खराब हो जाते हैं। ऐसे में अभी नासिक और बंगलुरू से देसी टमाटर आ रहे हैं। ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट और डिमांड बढ़ने के कारण कीमतों में इजाफा हुआ है। बरसात बंद होने पर अब स्थानीय टमाटर की बिक्री होगी, जिससे कीमतों में कमी आने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : हरिद्वार में रैपिड कंपनी में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी  


Comments