Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के सिपाही की हत्या कर फरार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी क्रम में हरिद्वार हर की पौड़ी के पास मुठभेड़ में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच का एक जवान शहीद हो गया है। आपको बता दें डकैती के मामले में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए हरियाणा से फरीदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम देर शाम हरिद्वार पहुंची, जहां पुलिस टीम और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के जवान की मौत हो गयी। तो वहीं पुलिस टीम ने सिपाही की हत्या कर फरार हुए बदमाश को आज शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इन चार आरोपियों ने फरीदाबाद में कुछ दिनों पहले डकैती को अंजाम दिया था, जिसके बाद से सभी फरार चल रहे थे। जहां मुखबिर की सूचना पर फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की 8 सदस्यीय टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए हरिद्वार पहुंची थी। टीम ने गुरुवार की देर रात हरकी पैड़ी के पास स्थित पंडित दीनदयाल उपध्याय पार्किंग में डकैती के चार आरोपितों को पकड़ लिया था, जबकि उनके पांचवें साथी की धरपकड़ के इंतजार में हरियाणा पुलिस वहां रुकी हुई थी। वहीं इस दौरान कार में बैठे बदमाश ने पिस्टल निकालकर कांस्टेबल संदीप नरवाल को गोली मार दी थी। जिसमें सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। परन्तु इस बीच आरोपित के एक हाथ में भी गोली लगी थी। जिसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। फ़िलहाल हरिद्वार पुलिस ने पूरी रात सघन चेकिंग अभियान के बाद फरार चल रहे चौथे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। 

एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि फरार आरोपित अंशु उर्फ मोनू के अलावा अमित, अभिषेक व मनीष निवासी गांव मीठा बलिया उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों के कब्जे से एक कार, 12 हजार रुपए, पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। उनसे डकैती में लूटा गया सामान बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि फरार चल रहे पांचवें साथी की तलाश हरियाणा पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें - टिहरी झील को पिता और दो पुत्रों ने 12KM तैरकर बनाया रिकॉर्ड, पढ़ें 


Comments