उत्तर नारी डेस्क
उत्तर रेलवे मुख्यालय की ओर से मसूरी एक्सप्रेस से कोटद्वार जाने वालों के लिए भी एक बड़ी खबर है। बता दें कि उत्तर रेलवे मुख्यालय ने गढ़वाल एक्सप्रेस के बाद अब कोटद्वार से मसूरी एक्सप्रेस की बोगियों के संचालन को भी हमेशा के लिए पूर्णतः बंद कर दिया है। वहीं, एक खबर के अनुसार रेल मुख्यालय से जारी समय सारणी में इस बार मसूरी एक्सप्रेस के समय का जिक्र नहीं किया गया है। अब कोटद्वार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ही एकमात्र सहारा है। हालांकि, नवंबर 2019 से कोटद्वार रेलवे स्टेशन से मसूरी एक्सप्रेस की बोगियां नहीं चल रही थी। जनता मसूरी एक्सप्रेस के संचालन की मांग उठा रही थी।
यह भी पढ़ें - युवाओं के लिए सचिवालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
आपको बता दें कि बीजेपी राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों के कारण इसी साल 3 मार्च, 2021 से कोटद्वार-दिल्ली के बीच सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो पाया था। लेकिन जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन पूर्व में संचालित होने वाली गढ़वाल एक्सप्रेस के समय पर होने के कारण गढ़वाल एक्सप्रेस को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं, अब मसूरी एक्सप्रेस की बोगियों का संचालन भी बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : गढ़वाल एक्सप्रेस हमेशा के लिए हुई बंद, जानें वजह