उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में बीते सोमवार को नजीबाबाद बुआखाल हाईवे पर सिद्धबली एवं लालपुल के बीच खोह नदी में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गयी है।
बता दें कि कोटद्वार कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि शव की शिनाख्त काशीरामपुर गणेश कॉलोनी निवासी संदीप रावत के नाम से हुई है। जो कि कोटद्वार का ही रहने वाला है। मृतक कोटद्वार नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राउंड में सुपरवाइजर के पद पर तैनात था। इस खबर के मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
बताते चलें नजीबाबाद बुआखाल हाईवे पर सिद्धबली एवं लालपुल के बीच खोह नदी में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। नदी में शव मिलने की खबर लगते ही लोगों की भीड़ जमा होने लग गई थी। वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को इस घटना की सूचना दी गयी थी कि लालपुल के समीप खोह में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया था और शव को कब्जे में लेकर बेस हॉस्पिटल कोटद्वार की मोर्चरी में रख दिया गया। जिसके बाद आज मृतक के परिजन कोतवाली में पहुंचे और पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई।
यह भी पढ़ें - टिहरी : जगमगा उठा देश का सबसे लंबा मोटरबेल डोबरा चांठी झूला पुल, दीदार को पहुंच रहे हैं पर्यटक