Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने 30 परिवारों को निशुल्क राशन किट किया वितरित

उत्तर नारी डेस्क 


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मनाये जा रहे अन्न महोत्सव कार्यक्रम को आज 11 अक्टूबर को झंडीचौड भाबर क्षेत्र में पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत द्वारा 30 परिवारों को निशुल्क राशन किट वितरण कर भोजन भी - जीवन भी - सम्मान भी योजना के तहत शुरू किया गया। बता दें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना उत्सव को पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 11 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक मनाया जायेगा। जिसमें 5 किलो राशन प्रत्येक परिवार को निशुल्क दी जाएगी। जहां ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देते हुए कोरोना काल में 2 साल से निशुल्क राशन व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम का संचालन गौरव जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूर्ति निरीक्षक करण क्षेत्रि, मुकेश अग्रवाल, सोहन सिंह विक्रेता, अभिषेख, शिव प्रसाद, प्रकाश टम्टा, नवल किशोर, रजनीश बेबनी, राजेन्द्र बिष्ट मौजूद रहें।



Comments