उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। भाबर के सिगड्डी क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने अपने मंगेतर पर धमकी देकर दहेज लेने की कोशिश, गाली-गलौज और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। मंगेतर की इन सब हरकतों से तंग आकर आखिर में युवती ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए खुशखबरी, ONGC ने निकाली सैकड़ों पदों पर भर्तियां
प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि 14 अक्टूबर को सिगड्डी क्षेत्र की एक युवती ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें पीड़ित युवती ने बताया कि उसकी सगाई लालपानी निवासी युवक के साथ हुई थी। युवक ने सगाई के बाद उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और शादी में दहेज के रूप में कार की मांग की। वहीं, युवती ने बताया कि युवक की मांग पूरी ना करने पर युवक ने उसके साथ गाली-गलौज की। कोतवाल ने बताया कि मामले में आरोपी युवक और उसकी मां निवासी लालपानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में कितनी सच्चाई है ये जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : उर्वशी रौतेला ने भारत के सबसे बड़े ऐप के साथ किया मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट साइन