Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : Kay Pride Mall में लगी गढ़वाली फ़िल्म कन्यादान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड फिल्म प्रोडक्शन की गढ़वाली फिल्म कन्यादान आज कोटद्वार में भी रिलीज हो गई है। देवीरोड़ के तड़ियाल चौक स्थित के-प्राइड मॉल स्थित सिनेमाघर में फिल्म का एक शो आज यानी 8 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक प्रतिदिन दिखाया जाएगा। इससे पहले यह फिल्म देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश में दिखाई जा चुकी है। बता दें कि स्टेशन रोड़ स्थित जीएमओयू स्थित कार्यालय हॉल में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई थी। इस दौरान फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक देबू रावत ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। वहीं, उन्होंने फिल्म के बारे में बताया कि गढ़वाली फिल्म कन्यादान पहाड़ में दलित व सवर्ण जाति के रिश्तों के ताने बाने पर आधारित है। उन्होंने बताया कि इसमें एक लोहार दम्पति एक सवर्ण परिवार के नवजात बच्ची को पाल पोषकर बड़ा करते हैं, तथा बड़ी होने पर उसके विवाह की समस्या जन्म लेती है, इसी समस्या के हल के तानेबाने पर फिल्म का निर्माण किया गया है। 

यह भी पढ़ें - व्रत में कुट्टू के आटे के बने पकवान खाने से कई लोग बीमार, हालत बिगड़ी 

आपको बता दें फिल्म निर्देशक देबू रावत ने बताया कि फिल्म की शूटिंग उत्तराखण्ड के खूबसूरत पर्यटक स्थलों त्रियुगी नारायण, सोनप्रयाग, अगस्तमुनि, चोपता एवं देहरादून के मालदेवता जैसे रमणीक स्थानों पर की गयी है। फिल्म के सभी कलाकार उत्तराखण्ड से ही हैं, जिसमें मुख्य भूमिका में गौरव गैरोला, शालिनी शाह, रमेश रावत, गीता उनियाल, रीता भंडारी, मदन डुकलान, रणवीर चौहान शामिल हैं। कार्यकारी निर्मात्री रजनी रावत, सह निर्माता योगेश रावत, राजेन्द्र रावत, राजेन्द्र सिंह पंवार हैं। सह निर्देशक अशोक चौहान, कैमरा मनोज प्रसाद सती, संगीतकार वीरेन्द्र सिंह नेगी राही का है। सोनिया आनंद रावत, आदिति नेगी, सत्या अधिकारी और वीरेन्द्र नेगी ने फिल्म के गीत गाए हैं। देबू रावत इससे पहले भी गढ़वाली वीडियो फिल्म बेटी बिरणी, जय धारी देवी बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : भीमताल से निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा बीजेपी में शामिल 

Comments