उत्तर नारी डेस्क
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत हमेशा ही अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में रहते हैं कभी अपनी बेबाकी के अंदाज़ के लिए तो कभी आम जनमानस की मदद के लिए। इसी क्रम में अब कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत फिर से सुर्ख़ियों में आये हैं। जहां उन्होंने एक विधवा महिला की प्रतिभाशाली बेटी की पढ़ाई के लिए मदद की है। आपको बता दें कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कोटद्वार भाभर के कलालघाटी निवासी मीनाक्षी देवी को उनकी पुत्री रुचिका की प्रतिभा को देखते हुए उसकी पढ़ाई के लिये 1 लाख रुपए की नगत धनराशी भेंट कर उन्हें भविष्य में यथासंभव मदद करने का भरोसा दिलाया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड राज्य सरकार ने शुरू किया बेरोज़गारी भत्ता, तुरंत आवेदन करें
बताते चलें कलालघाटी निवासी मीनाक्षी देवी के पति का देहांत हो चुका है। उनकी तीन पुत्रियों में से सबसे बड़ी पुत्री रुचिका त्यागी हैं जो कि स्पोर्ट्स कोटा मनेरा उत्तरकाशी में पढ़ती है तथा ग्वालियर से बीपीएल करना चाहती है, बीपीएल कोर्स की सालाना फीस 1 लाख रुपये है, परिवार में आय का कोई साधन न होने के कारण जटिल पारिवारिक परेशानियों के कारण वह अपनी पुत्री की फीस वहन करने में असमर्थ है। जिसे देखते हुए मंत्री हरक सिंह ने व्यक्तिगत तौर पर 1 लाख रुपये की धनराशि बीपीएड कोर्स के लिए मीनाक्षी त्यागी को भेंट की है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कोटद्वार के अधिवक्ता के पत्र पर मंत्रालय ने भारतीय रिज़र्व बैंक से किया जवाब तलब