उत्तर नारी डेस्क
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कोटद्वार क्षेत्र के वार्ड-3 कोटड़ीढांग में पहुंचे। जहाँ उन्होंने सफाई अभियान के तहत झाड़ू लगाकर सफाई की। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, मेयर हेमलता नेगी एवं पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। झाड़ू लगाने के दौरान उन्होंने वहां उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
बता दें कि उन्होंने इस दौरान कहा कि, सभी लोग देश-समाज को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छता को प्राथमिकता दें। अपने आसपास साफ सफाई रखे। ऐसे किसी भी कार्य में भागेदारी न बने, जिससे प्रकृति और पर्यावरण को किसी भी प्रकार ऐसे हानि पहुंचती हो।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : उर्वशी रौतेला को मिला यूएई का गोल्डन वीज़ा, खास लोगों को ही मिलता है ये वीज़ा