Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : उर्वशी रौतेला को मिला यूएई का गोल्डन वीज़ा, खास लोगों को ही मिलता है ये वीज़ा

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड की बेटी फ़िल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने लुक्स के लिए जानी जाती हैं। उर्वशी की ख़ूबसूरती के लाखों दीवाने हैं। उर्वशी का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जो हमेशा कुछ न कुछ नया करने की कोशिश में जुटी रहती हैं। ऐसे में अब अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई (UAE) का गोल्डन वीज़ा मिल गया है। वहीं, अब उर्वशी भारत की पहली महिला हैं जिन्हें महज 12 घंटे में दुबई का गोल्डन वीज़ा मिल गया। उर्वशी रौतेला ने इस बात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने सभी फैंस के साथ शेयर की है। उर्वशी ने इस गुड न्यूज को शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "मैं पहली भारतीय महिला हूं जिसे 10 साल के लिए ये गोल्डन वीज़ा महज 12 घंटे में मिला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए स्वर्ण निवास के साथ इस अद्भुत पहचान के लिए मैं बहुत आभारी महसूस कर रही हूं। यूएई सरकार, उसके शासकों और लोगों को मेरी शुभकामनाएं।" बता दें, इस  से पहले ये गोल्डन वीज़ा मशहूर अभिनेता संजय दत्त को भी मिल चुका है।
 

क्या होता है गोल्डन वीज़ा 

बता दें कि यूएई का गोल्डन वीज़ा दुबई में 10 साल का रेजिडेंट परमिट है। गोल्डन वीज़ा की शुरुआत पहली बार 2019 में हुई थी। दुबई के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और शासक हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने इसकी शुरुआत निवेशकों और व्यापारियों के लिए की थी। लेकिन अब बॉलीवुड के कलाकारों को भी ये वीज़ा दिया जा रहा है। गोल्डन वीज़ा देने के पीछे देशों का उद्देश्य निवेश को बढ़ावा देना है।

Comments