उत्तर नारी डेस्क
स्कॉलर्स एकेडमी में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कॉलर्स एकेडमी ने वाइस प्रिंसिपल जीवनदीप शर्मा ने ध्वजारोहण कर बापू को याद किया। उन्होंने कहा, "महात्मा गांधी की जयंती के साथ ही आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है। एक ओर जहां बापू ने देश को आजादी दिलाई, वहीं शास्त्री जी ने प्रधानमंत्री के अपने कार्यकाल में देश को आगे बढ़ाने का कार्य किया।"
उप-प्रधानाचार्य शर्मा ने उम्मीद जताते हुए कहा कि कोरोना महामारी से जल्द ही पूरी तरह से निजात मिलेगी और बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्रियाकलाप में भी हिस्सा ले सकेंगे। वाइस प्रिंसिपल शर्मा ने अपनी स्पीच में कहा, "हम महात्मा गांधी के जन्म के 152 वर्ष और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के 117 वर्ष मना रहे हैं। मुझे बहुत खुशी है कि विद्यार्थियों ने कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए इतनी अच्छी प्रस्तुतियां दी। मैं आशावादी हूं कि जल्दी महामारी पूरी तरह से खत्म होगी और बच्चे पूरी तरह से पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्रियाकलाप में भी हिस्सा ले सकेंगे।"
यह भी पढ़ें - देहरादून डबल मर्डर का खुलासा, आलीशान बंगले में काम की चाहत में युवक ने किए डबल मर्डर
विद्यालय में आए कुछ सीनियर स्टूडेंट्स ने इस दौरान कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों में गरिमा, आंचल, सानिया और तनिषा ने प्रोग्राम की होस्टिंग की। बापू के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ पर अंजली, प्रतिक्षा, वैश्नवी, मानसी, तनिषा, रिया और दिव्या ने प्रस्तुति दी। शौर्य मेहरा ने इसके बाद गांधी जी के ऊपर अंग्रेजी में एक भाषण दिया। कक्षा 10वीं की छात्रा सोनाक्षी ने अपने साथी तथा शिक्षकों को हिंदी में ‘मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ’ दिलाई। अराध्या, अदिति, तनू, साक्षी, आयुष सिंह, आयुष बिष्ट, मृदुल, कृष, तनिषा, सागर, समीर, दिव्यांका, श्रुति और तुलसी ने योगा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सभी छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया। विद्यार्थियों ने अपने योगासन से कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया।

विद्यालय में इसके साथ ही एक स्किट भी हुआ। नुक्कड़ नाटक में बच्चों ने देश में फैले हुए भष्ट तंत्र पर कटाक्ष किया। साधना, अराध्या, अदिति, अभिनव, शशांक, अंतरिक्ष, आयुष सिंह, अंजली, गौरव रावत, गौरव चंद्रा, सार्थक और शुभम ने इस स्कीट (शॉर्ट प्ले) में भाग लिया। म्यूजिक में प्रस्तुति देने वालों में वंश, विनय और अराध्य शामिल रहे। इसके साथ ही कक्षा 8वीं के छात्र मृदूल ने तबले पर एकल प्रस्तुति दी। अंत में कक्षा 9वीं की छात्रा अंजली ने इंग्लिश में कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को ‘मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ’ दिलाई।
यह भी पढ़ें - रामपुर तिराहा कांड : उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के इतिहास का सबसे क्रूर अध्याय