उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार नगर निगम दफ्तर के बाहर आज आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया है। बता दें आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम को सफाई कर्मचारी मुहैया कराने वाली आउटसोर्स कम्पनी पर उनका शोषण करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी द्वारा उन्हें पिछले दो माह का वेतन प्रदान नहीं किया गया है और पक्का करने के नाम पर उनसे 600 रूपए घूस ली जा रही है और नहीं देने पर कर्मचारी को हटाने की धमकी भी दी जाती है। जिस पर शीघ्र कार्रवाई की मांग को लेकर पदमपुर मोटाढांक पार्षद सौरभ नौड़ियाल के नेतृत्व में पीड़ित कर्मचारियों ने न्याय दिलाये जाने को लेकर नगर निगम के बाहर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में छिपा था उत्तर प्रदेश का हैवान तांत्रिक, उत्तराखण्ड पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में पार्षद सौरभ नौडियाल का कहना है कि वर्तमान में नगर निगम में आउट सोर्स कम्पनी के माध्यम से सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है, एजेंसी के द्वारा प्रत्येक सफाई कर्मचारी से छह सौ रूपये कमीशन के रूप में वसूले जा रहे है, कमीशन न दिये जाने पर कर्मचारियों को नौकरी से हटाने की धमकी भी दी जा रही है। लगातार ईएसआई एवं ईपीएफ का पैसा जमा करवाने के डेढ साल बाद भी कार्ड प्रदान नहीं किया गया है। शासनादेश के अनुसार 216 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय स्वीकृत किया गया है, लेकिन ठेकेदार के द्वारा सफाई कर्मचारियों का भुगतान नहीं किया गया है। जिस पर नगर आयुक्त से उन्होंने इस मामले में शीघ्र कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें - धनतेरस के दिन बाजार में वाहनों की नो एंट्री