उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के कोटद्वार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एसएसपी पी. रेणुका देवी ने दो सिपाहियों को अनुशासन हीनता के चलते सस्पेंड कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के कार्यालय में पूर्व में तैनात दो सिपाहियों को ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता दिखाने के लिए सस्पेंड किया गया है।
पौड़ी एसएसपी पी. रेणुका देवी ने बताया कि कॉन्स्टेबल बिजेंदर सिंह और रजनी नौटियाल को अनुशासनहीनता दिखाने के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बिजेंदर सिंह का रिखणीखाल थाने में और रजनी नौटियाल का अभियोजन कार्यालय पौड़ी में ट्रांसफर किया गया था, लेकिन ट्रांसफर के बाद से ही दोनों ड्यूटी में लापरवाही बरतने लगे थे। जिसके देखते हुए दोनों सिपाहियों को सस्पेंड किया गया है।