Uttarnari header

uttarnari

देहरादून में स्पा सेंटर के मालिक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में स्पा सेंटरों की आड़ में देह का व्यापार तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। अबतक कई बार पुलिस स्पा सेंटरों के अंदर चलने वाले कई जिस्मफरोशी के धंधे का भांडाफोड़ कर चुकी है। इसी बीच देहरादून आइएसबीटी स्थित एक स्पा सेंटर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां, स्पा सेंटर के मालिक ने खुद को गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कांग्रेस हाईकमान ने हरीश रावत की पंजाब प्रभारी पद से की छुट्टी 

मिली जानकारी के अनुसार, आइएसबीटी स्थित ब्लैक स्टोन स्पा सेंटर के मालिक सतवीर चौधरी निवासी पूजा विहार, टीपी नगर देहरादून मूल रूप से गाजियाबाद के थे। इंस्पेक्टर पटेलनगर प्रदीप राणा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि पटेलनगर के ब्लैकस्टोन स्पा सेंटर के मालिक सतवीर चौधरी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सीसीटीवी खंगालने से लेकर अन्य पहलुओं के साथ मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आत्महत्या की वजह जानने में जुट गई है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें - हरक ने हरीश रावत से मांगी माफ़ी, साथ ही कहा चैंपियन गाली दे दे मेरा भाई है भाई रहेगा 

Comments