उत्तर नारी डेस्क
आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटियों ने अपनी सफलता की कहानी ना लिखी हो। उत्तराखण्ड की बेटियां हर क्षेत्र में उच्च पदों पर काबिज हैं और अपने हुनर, सौंदर्य और परिश्रम से अपना नाम रोशन कर रही हैं। अब इसी क्रम में उत्तराखण्ड के कोटद्वार की रहने वाली सुचिता जोशी ने मिसेज वेस्ट पैसिफिक एशिया यूनिवर्स-2021 का खिताब जीत कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है।
बता दें, इन दिनों चर्चा में रहने वाली कोटद्वार की सुचिता जोशी दो बच्चों की मां भी हैं और भारतीय सेना के अधिकारी की पत्नी भी। साथ ही सुचिता जोशी एक समाजसेविका भी हैं। जो कि मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में विजेता घोषित की गई हैं। इसके साथ ही उन्हें बीते दिनों मिसेज वेस्ट पैसिफिक एशिया यूनिवर्स-2021 का खिताब भी दिया गया है। अब वह दक्षिण कोरिया में होने वाली प्रतियोगिता के लिए जाकर वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी में हैं।
यह भी पढ़ें - ऋषिकेश में 3 महिलाएं घाट में नहाते समय बहीं, रेस्क्यू अभियान जारी
बताते चलें अपने सौंदर्य और परिश्रम से उन्होंने यह खिताब अपने नाम किया है। डजल मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता की डायरेक्टर ने सुचिता को जब इस सौंदर्य प्रतियोगिता का खिताब दिया, तो वहां मौजूद सभी लोगों द्वारा उनका गर्मजोशी से उत्साहवर्धन किया गया। मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में मिली इस उपलब्धि से कोटद्वार में उनके परिवारजनों में खुशी का माहौल है। तो वहीं सुचिता जोशी के परिजनों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि दक्षिण कोरिया से भी निश्चित ही वह जीत कर वापस आएंगी और उत्तराखण्ड का नाम रोशन करेंगी।
यह भी पढ़ें - 7 को उत्तराखण्ड पधारेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम धामी ने दौरे को लेकर कहीं ये बड़ी बातें