उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्डवासियों के लिए अच्छी ख़बर है आपको बता दें यात्रियों की मांग को देखते हुए उत्तराखण्ड परिवहन रोडवेज की ओर से दून से दिल्ली के लिए मंगलवार से नान स्टाप वाल्वो बस सेवा शुरू की जा रही है। जिससे अब देहरादून से दिल्ली तक बस का सफर करने में लोगों को ओर भी सुविधा होने वाली है जहां महज चार घंटे के भीतर आप सीधे दिल्ली पहुंच जायेंगे।
बता दें सामान्य तौर पर देहरादून से दिल्ली तक बस का सफर करने में करीब सात से आठ घंटे लगते हैं। जिसे देखते हुए अब परिवहन निगम ने इसके लिए नई शुुरुआत की है और निगम की ओर से वॉल्वो की एक्सप्रेस बस सेवा मंगलवार से शुरू कर दी है। यह बस सुबह 11 बजे देहरादून से चलेगी और चार घंटे के भीतर दिल्ली पहुंच जाएगी।
तो वहीं निगम के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि यह वॉल्वो सभी शहरों के भीतर नहीं जाएगी। न ही इसका कहीं स्टॉपेज होगा। यह सेवा नान स्टाप रहेगी और रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ बाइपास हो एक्सप्रेस वे से दिल्ली आइएसबीटी पहुंचेगी। साथ ही बताया कि बस सुबह 11 बजे दून से चलेगी व दोपहर तीन बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली से पांच बजे वापस चलेगी और रात नौ बजे दून पहुंचेगी। अभी बस का किराया 772 रुपये ही रहेगा, मगर बाद में इसका किराया बढ़ाया जा सकता है।