Uttarnari header

uttarnari

नाबालिग लड़की की दुष्कर्म के बाद की थी हत्या, पुलिस ने दोनों दरिंदों को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

पुलिस ने बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में नाबालिक हत्याकांड का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने से पहले दोनों आरोपियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था। थाना बनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत से दिनांक .. को गुमशुदा नाबालिग जिसका थाना बनभूलपुरा मुकदमा पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या - 340/21 धारा 365 आईपीसी में पंजीकृत अभियोग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में नाबालिग बच्चो के तलाश / बरामदगी करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में गुमशुदा की बरामदगी हेतु पुलिस की 03 टीमे गठित कर सर्विलांस टीम की मदद ली गयी। टीम के द्वारा दिनांक 30.09.2021 से लगातार बनभूलपुरा, गौजाजाली, इन्द्रानगर छोटी बड़ी लाईन, समस्त बगीचे, गौजाजाली, बरेली रोड के आसपास के लगभग 100 से 125 सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तथा गुमशुदा के पम्पलेट चस्पा कर कार्यवाही की गयी गौला रोखङ के आस पास आने जाने वालो लोगो से गुमशुदा का फोटो दिखाकर पूछताछ की गई तो सीसीटीवी फुटेज व पूछताछ में दो संदिग्ध मौ० दानिश पुत्र मौ० दिलशाद निवासी वार्ड न0 31 मौहम्मदी चौक इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल 2- जीशान पुत्र नसीम अन्सारी निवासी एक मीनार के सामने बडी रोड इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल गुमशुदा के साथ दिनांक 29.09.2021 को घूमते हुये देखे गये।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार पुलिस के हत्थे चढ़े मोटर साईकिल चोर, 3 युवक गिरफ्तार 

दोनो संदिग्धों को थाना बनभूलपुरा पर लाकर सख्ती/कड़ाई से पूछताछ की गई तो दानिश ने बताया गुमशुदा से पूर्व से प्रेम प्रसंग रहा है । बीती 29 सितंबर को दानिश ने अपने दोस्त जिशान को बोला था कि तुम गुमशुदा को बताना कि तुम्हे दानिश हिमालय स्कूल के सामने सडक पार बनी पुलिया के नीचे बुला रहा है जिशान को गुमशुदा छोटी रोड पर मिली जिसको रजा मस्जिद होते हुए दानिश से मिलाने के बहाने व बहला फुसलाकर सडक पार पुलिया के नीचे ले आया वहाँ पर दानिश पहले से ही मौजूद था। फिर दानिश ने गुमशुदा के साथ जबरदस्ती कर शारीरिक सम्बन्ध बनाये फिर दानिश ने जिशान से भी गुमशुदा से शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए तो गुमशुदा ने जीशान से शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए मना करने लगी। फिर दानिश ने गुमशुदा के हाथ पकडे और जिशान ने भी उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये। शारीरिक सम्बन्ध बनाने के पश्चात गुमशुदा बोली मैं यह बात अपने घर में अपनी मम्मी को बताऊँगी। अब मैं तुम दोनों को जेल भिजवाऊँगी फिर डर के मारे दोनों ने गुमशुदा को जान से मारने की ठानी। जिशान ने गुमशुदा के हाथ पकडे एवं दानिश ने गुमशुदा के दुपट्टे को फाडकर व पतला रस्सी नूमा बनाकर उसका गला घोंट दिया। फिर दोनों ने गुमशुदा को उठाकर गौला जंगल की तरफ गन्दे पानी के नाले में फैंक दिया जिसको दोनों ने जूट के गद्दे से दबा दिया था, जिससे किसी को पता न चल पाये। मृतका के शव के बरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 363/376(3) / 376 DA/302/201/34 IPC व धारा 5 (J) (iV/6 POCSO ACT. की बढोत्तरी की गई। अभियुक्तगणो की निशा देही पर गुमशुदा/ मृतका के कपड़े / चप्पल बरामद किये गये।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार पुलिस द्वारा मोबाईल चोरी के 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार 

Comments