उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 09-09-2021 को वादिनी निवासी पदमपुर छोई रामनगर ने कोतवाली रामनगर आकर तहरीर दी गयी कि अज्ञात चोरों के द्वारा दिनांक 08-09-2021 को उनके घर का ताला तोड़कर 01 सोने का कड़ा , 02 सोने की अंगुठी , 01 जोड़ी सोने के झुमके सहित लगभग 250000/-रुपये के जेवर, तथा 04 फोन तथा कुछ रुपये चोरी किये जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर में मुकदमा अपराध संख्या- 529/21 धारा 380/454 भादवि पंजीकृत किया गया।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः-
उक्त घटना के अनावरण हेतु श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, के निर्देशन में डॉ0 जगदीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, श्री बलजीत सिह भाकुनी क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण श्री आशुतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षण कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में तत्काल उ0नि0 नरेन्द्र कुमार , उ0नि0 मनोज नयाल को सम्मिलित करते हुए घटना के अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया । उक्त टीम द्वारा गहन पतारसी सुरागरसी तथा मोबाइल सर्विलांस का प्रयोग करते हुए घटना के अनावरण हेतु लगातार प्रयास किये गये । जिसके परिणाम स्वरुप दिनांक 04-10-2021 को 02 अभियुक्तों को हिरासत पुलिस में लेकर उनके कब्जे से उक्त अभियोग में चुराये गये 03 मोबाइल बरामद किये गये । उक्त दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समझ प्रस्तुत कर उनका पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त किया गया। दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर उक्त घटना में 02 अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता पायी गयी , जिसके आधार पर आज दिनांक 05-10-2021 को अन्य 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में चोरी किये गये सोने के समस्त जेवर कीमत 250000/- रुपये के बरामद किये गये। (100% चोरी गया माल बरामद किया गया।) चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें - देहरादून : सेना में खुद को जवान बताने वाला बहुरुपिया आईएमए के पास से गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बरामद