Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में टूट पड़ा कुदरत का कहर, नैनीताल के रामगढ़ गांव में फटा बादल

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले से एक बुरी ख़बर सामने आई है। नैनीताल में आज कुदरत का कहर टूट पड़ा। नैनीताल के रामगढ़ के तोकना गांव बादल फट गया है, जिस वजह से कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य जारी है। एसएसपी ने बताया कि गांव में बादल फटने की सूचना मिली है।

तो वहीं पानी के तेज बहाव के चलते नैनीताल को ऊधम सिंह नगर और चंपावत जिलों से जोड़ने वाला हल्द्वानी पुल का एक हिस्सा भी बह गया। साथ ही चंपावत जिले में ही नदी के ऊपर निर्माणाधीन पुल भी पानी के तेज बहाव के चलते बह गया। 

पीएम मोदी ने सीएम धामी से बचाव व राहत कार्यों के बारे में ली जानकारी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दूरभाष के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि से हुए नुकसान और संचालित बचाव व राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने प्रदेश को हर आवश्यक सहयोग दिये जाने के प्रति आश्वस्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को वस्तुस्थिति की जानकारी दी साथ ही प्रदेश में कुछ स्थानों पर हुए नुकसान के बारे में बताया है और कहा कि शासन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।


यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की बेटी निहारिका सिंह मिस टीन एशिया पैसिफिक में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व 

Comments