उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां हर क्षेत्र में उच्च पदों पर काबिज हैं और अपने हुनर, सौंदर्य और परिश्रम से अपना नाम रोशन कर रही हैं। इसके साथ ही उत्तराखण्ड की महिलाएं खूबसूरती में भी सबसे आगे है। अब इसी क्रम में उत्तराखण्ड के देहरादून जिले की बेटी निहारिका सिंह ने जयपुर में हुए मिस टीन एशिया पैसिफिक इंडिया में खिताब जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
बता दें कि उत्तराखण्ड के देहरादून कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल में पढ़ने वाली स्टूडेंट 15 साल की निहारिका सिंह अगले साल Miss Teen Asia Pacific में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है। इसी महीने उन्होंने जयपुर में “Miss Teen Aisa Pacific-India” का ताज भी अपने नाम किया है।
एम्बेलिस टैलेंट मैनेजमेंट की डाइरेक्टर व पूर्व मिस उत्तराखण्ड ख्याति शर्मा ने बताया कि निहारिका सिंह ने इस सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में देश भर की 30 बेहतरीन प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर देते हुए इस मुकाबले को जीता है। यह प्रतियोगिता 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर को राजस्थान के जयपुर शहर में आयोजित की गई थी। जिसमे देशभर से चुनी हुई 30 सुंदरियों ने भाग लिया था।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : एक माह के लिए बढ़ा कोरोना कर्फ्यू