उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले से बड़ी ख़बर है। जहां दिल्ली से नैनीताल घूमने आए पांच पर्यटकों के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी अनुसार शनिवार को 5 पर्यटक दिल्ली से नैनीताल घूमने पहुंचे थे। उन्होंने पहले ही दिल्ली में कोविड की जांच के लिए सैंपल दिए थे। कोरोना जांच कराते समय उन्होंने जांच टीम को बताया था कि वह दो अक्तूबर को घूमने के लिए नैनीताल जा रहे हैं। लेकिन, रिपोर्ट के इंतजार किए बगैर ही वो सभी नैनीताल के लिए रवाना हो गए। कोरोना जांच रिपोर्ट दिल्ली में जब पॉजिटिव पाई गई तो स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है। क्यूंकि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इस वक्त वह नैनीताल घूम रहे हैं। जब दिल्ली के स्वास्थ्य महकमे ने इन लोगों के फोन नंबर पर संपर्क किया तो किसी का भी फोन नहीं मिला। फ़िलहाल दिल्ली प्रशासन ने इनकी सूचना नैनीताल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दे दी है। हालंकि नंबर बंद होने के कारण अभी तक इन लोगों से संपर्क नहीं हो पाया है। अस्पताल प्रबंधन ने जिला प्रशासन और पुलिस को सूचित करने के साथ ही पांचों पर्यटकों की खोजबीन शुरू कर दी है। तो वहीं, बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पांचों पर्यटकों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड वासियों को अब नहीं होगी इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या, जानें कैसे
बताते चलें उत्तराखण्ड में करना की रफ़्तार थोड़ा धीमी होने लगी है परन्तु इस तरह बिना जाँच घूमने आ रहे पर्यटक कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को न्योता दे रहे हैं। तो वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को उत्तराखण्ड में 17 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, कल किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 16 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, प्रदेश में अभी भी 150 मरीजों का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने केदारनाथ बाबा के किए दर्शन, पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण