Uttarnari header

uttarnari

ऑपरेशन स्माइल टीम ने बालगृह में लावारिस दाखिल नाबालिग को सकुशल किया उसके माता-पिता के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु बीती 15 सितंबर से 1 माह का “ऑपरेशन स्माईल” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद के ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदा बच्चों की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में नाबालिक बालक कृष्णा जो राजकीय बालगृह, रोशनाबाद हरिद्वार में लावारिस दाखिल था। जिसे जनपद की ऑपरेशन स्माईल टीम उ0नि0 वि0 श्रेणी कृपाल सिंह व कांस्टेबल मुकेश कुमार द्वारा रोशनाबाद हरिद्वार के बालगृह अधीक्षक प्रशांत कुमार शर्मा के साथ बालक को अपनेपन का एहसास दिलाकर पूछताछ की तो उसके द्वारा बताया गया कि वह जनपद बरेली का रहने वाला है एवं उसके घर के पास एक छोटी सी मठिया/मन्दिर व एक छोटा सा बाजार है। 

जनपद की ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा जनपद बरेली में संभावित स्थानों पर बालिका के परिजनों की तलाश की गई तो कोई लाभप्रद सूचना नहीं मिली। बालक का फ़ोटो ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा सोशल साइट के माध्यम से प्रचार प्रसार कर तलाश की गयी। तत्पश्चात बरेली से हे0 कांस्टेबल रणवीर यादव ने फ़ोन के माध्यम से बताया कि जिस बालक की फोटो आपने सोशल साइट फेसबुक पर डाली है वह लड़का संजय नगर बरेली (उ0प्र0) का रहने वाला है। इसके पश्चात जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा उपरोक्त बालक के माता पिता से सम्पर्क कर विगत 04 अक्टूबर को कृष्णा उपरोक्त को सकुशल उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। जिस पर उक्त बालक के माता-पिता द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद  ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया। 

ऑपरेशन स्माईल टीम:- 

- म0 उ0नि0 सुमनलता  

- उप निरीक्षक (वि0श्रेणी) कृपाल सिंह

- उप निरीक्षक (वि0श्रेणी)  रणवीर चंद लिंगवाल

- हे0 कान्स. प्रो0 योगेंद्र सिंह

- कान्स. अनिल कुमार सैनी

- कान्स. मुकेश कुमार

- म0 कान्स. विद्या मेहता

- कान्स. चालक अरविंद कुमार

यह भी पढ़ें - अब देहरादून से दिल्ली तक बस का सफर होगा आसान, नान स्टाप वाल्वो सेवा हुई शुरू, ये है टाइम टेबल 

Comments