Uttarnari header

uttarnari

पहाड़ की बेटी मंजू भंडारी ने पिता की मौत के बाद खुद थामा स्टेयरिंग और संभाला परिवार

उत्तर नारी डेस्क

इंसान का हौसला बुलंद हो तो कोई कार्य असंभव नहीं, वह स्वयं कठिन से कठिन समय और राह को आसान बना देने का जज्बा भी रखता है। चाहे कितनी भी मजबूरियां क्यों ना आजाये अगर हौसला हो तो इंसान किसी भी स्थिति से बाहर आ सकता है। अब इसी वाक्य को पेश कर रही हैं। टिहरी जिले के भिलंगना ब्लाक स्थित जाख गांव की 42-वर्षीय मंजू भंडारी। आपको बता दें मंजू ने अपने पिता को छोटी ही उम्र में खो दिया था। पिता की मौत के बाद उन्होंने न केवल खुद को संभाला, बल्कि पूरे परिवार की ज़िम्मेदारी भी बखूभी निभाई है। महज 18 साल की छोटी सी उम्र में पिता को खो देने के दुख के साथ मंजू पर बड़ी बेटी होने के नाते कई जिम्मेदारियां थीं। उन जिम्मेदारियों को देखते हुए मंजू ने अल्टो वाहन खरीदकर और लेडी ड्राइवर बनकर कई सालों से अपना और अपने परिवार का स्टेयरिंग भी सम्भाल कर रखा हैं। आज वह पहाड़ के चुनौतीभरे रास्तों पर टैक्सी चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रही हैं। 

यह भी पढ़ें - ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण कार्य से कई मकानों पर पड़ रही दरारें 

मंजू का अपने पिता को छोटी ही उम्र में खो देने के बाद तीन बहनों और एक भाई के साथ अपनी मां लक्ष्मी देवी की भी जिम्मेदारी है। जिसे निभाने से वह पीछे नहीं हटी और डटी रही। जहां पूरी हिम्मत और होंसले के साथ उन्होंने पहले पिता की दुकान संभालना शुरू किया। फिर मां के साथ खेती का काम करते हुए गांव में मजदूरी भी की। इतनी मेहनत के साथ जोड़ी गई जमा पूंजी से 2014 में मंजू ने एक अल्टो कार खरीद डाली और फिर उसे चलाने के लिए कामर्शियल लाइसेंस भी बनवा लिया। आज मंजू टैक्सी के लेडी ड्राइवर के रूप में गाड़ी चलाकर अपने परिवार का गुजर बसर कर रही हैं। जब धीरे-धीरे आमदनी बढ़ने लगी तो मंजू ने अपनी जमा पूंजी से अपने छोटे भाई के लिए भी एक पिकअप वाहन खरीद लिया है, जिससे वह भी अपनी आजीविका चला रहा है।

मंजू भंडारी बताती हैं कि मेहनत के दिनों को पार करने के बाद आज वह दोनों ही वाहन चलाकर अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं। बता दें कि वह अपनी तीनों बहनों और भाई की शादी भी कर चुकी है। मगर परिवार को संभालने के लिए मंजू ने आज भी खुद शादी नहीं की।

यह भी पढ़ें - पति के ड्यूटी जाते ही भांजा मामी से करता था दुष्कर्म, ऐसा हुआ खुलासा 


Comments