उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी गढ़वाल पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने 08 माह से फरार गैंगस्टर से सम्बन्धित वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है।
बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल, कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा वांछित अपराधियों कि गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक लैन्सडाऩ संतोष सिंह कुँवर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 39/2021 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त रुपेश नेगी उर्फ कार्तिक पुत्र कश्मीर सिंह नेगी निवासी ग्राम गैंडीखाता थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष जो उक्त अभियोग में 08 माह से फरार चल रहा था, को पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01 अक्टूबर 2021 को ग्राम साहबनगर छिद्दरवाला थाना रायवाला जनपद देहरादून से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध जनपद पौड़ी, देहरादून व हरिद्वार में कई अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त को माननीय न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त का नाम पताः-
रुपेश नेगी उर्फ कार्तिक* पुत्र कश्मीर सिंह नेगी निवासी ग्राम गैंडीखाता थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार (उम्र 32 वर्ष)
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0 39/2021 धारा 3 (1) गैंगस्टर अधिनियम
आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 303/2020 धारा 419/420/424 भादवि0 कोतवाली कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल.
2- मु0अ0सं0 70/2020, धारा- 419/420 भादवि- कोतवाली श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल।
3- मु0अ0सं0 411/2014, धारा- 406 भादवि0 कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून।
4- मु0अ0सं0 02/2015, धारा- 379/411 भादवि0 थाना रायवाला जनपद देहरादून.
5- मु0अ0सं0 nil/2015, धारा- 41/102 द0प्र0 सं0 व 411 भादवि0 थाना रायवाला जनपद देहरादून।
6- मु0अ0सं0 06/2015, धारा- 2(ख)/2(11)/3 गैगस्टर एक्ट थाना रायवाला जनपद देहरादून।
पुलिस टीम :-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष सिंह कुँवर
2- कांस्टेबल 190 ना0पु0 अमित सिंह रावत
3- कांस्टेबल 265 ना0पु0 विनीत कुमार
4- कांस्टेबल 211 ना0पु0 हरीश सीआईयू.
यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि