उत्तर नारी डेस्क
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रखी है। वहीं अब खबर यह है कि उत्तराखण्ड में भी पेट्रोल का शतक पूरा हो गया है। आपको बता दें राजधानी देहरादून में पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर से पार हो गए हैं। शनिवार को राजधानी में सामान्य पेट्रोल 100 रुपये 19 पैसे प्रति लीटर बिका। शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 99 रुपये 91 पैसे थे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कच्चे तेल के दाम तीन साल के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं, जिसका असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर साफ दिखाई दे रहा है। वहीं डीजल की कीमत 92 रुपए 94 पैसे प्रति लीटर है।
उत्तराखण्ड में खाद्य पदार्थों के दाम में भी महंगाई लगातार बढ़ रही है। तो वहीं अब जिले में बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी लोगों पर महंगाई का बड़ा बोझ डाल रही हैं। बताते चलें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता रहता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। जिसे आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें - पति के ड्यूटी जाते ही भांजा मामी से करता था दुष्कर्म, ऐसा हुआ खुलासा