उत्तर नारी डेस्क
पुलिस मुख्यालय से गुमशुदाओं की तलाश हेतु 15 सितंबर से “ऑपरेशन स्माईल” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद की ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदाओं की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा सत्य साई आश्रम, देहरादून में बालक वंश उर्फ वंशु उर्फ कृष्णा पुत्र नरेंद्र, निवासी-गॉव वरसोला कलां, थाना तिकुनियां, जनपद खीरी, उत्तर प्रदेश जो वर्ष 2018 से निवासरत था। बालक को विश्वाश में लेकर प्यार से संस्था के अधिकारी बलवंत सिंह बिष्ट के साथ संयुक्त रूप से बालक से उसके माता-पिता के रहने के निवास स्थान के संबंध में जानकारी की गई तो बालक ने अपने आपको तिकुनियां (उ.प्र.) का रहने वाला बताया।
बालक के बताए अनुसार तिकुनियां जो उत्तर प्रदेश के खीरी जनपद में पड़ता है को पौड़ी ऑपेरशन स्माईल टीम द्वारा संज्ञान में रखते हुए, सोशल साइड वाट्सअप/फेसबुक पर बालक का फ़ोटो शेयर कर बालक के परिजनों की तलाश की गई तो इस संबंध में खीरी के उपनिरीक्षक नसीर कुरैसी व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह बालक गाँव-वरसोला खीरी का रहने वाला है, के पिता का नाम नरेंद्र है। इस पर टीम द्वारा बालक के पिता नरेंद्र से संपर्क कर उन्हें आश्रम लेकर पहुंचे तो बालक का पिता बालक से मिलने पर बालक को अपने गले लगाकर रोने लगे। बालक के पिता ने बताया कि जब 3 साल पहले कावड़ का मेला चल रहा था तब मेरा बेटा देहरादून रेलवे स्टेशन से ही खो गया था, जिसमें मेरी पत्नी पुष्पा और तीन अन्य बच्चे भी लापता हो गए थे।
अभी मेरी आर्थिक हालात ठीक नहीं है। मैं चाहता हूँ कि मेरे बच्चे को संस्था अभी कुछ समय के लिए और आश्रय दे। ताकि उसका भविष्य संभल जाये। तत्पश्चात टीम द्वारा संस्था से वार्ता की गयी जब तक बालक के पिताजी थोड़ा आर्थिक रूप से संभल नहीं जाते हैं, तब तक बालक को अपने आश्रम में रहने दिया जाय। बालक के पिता और संस्था के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने उत्तराखण्ड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हाथियों ने रोका काफिला, फूले हाथ-पांव