उत्तर नारी डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 5 नवंबर को केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन करने के लिए पधार रहे है। प्रधानमंत्री का अब 5 नवंबर का केदारनाथ का दौरा तय हो गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री केदारपुरी में करीब 400 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। साथ ही वह केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की भव्य प्रतिमा का उद्घाटन भी करेंगे। बता दें कि माहभर में प्रधानमंत्री मोदी का यह उत्तराखण्ड का दूसरा दौरा होगा। जिसे आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बता दें कि प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासनिक अमला तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। वहीं, सीएम धामी ने सोमवार देर शाम अधिकारियों के साथ बैठक की और साथ ही पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। वहीं, बैठक में मौजूद अधिकारियों जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में पीएमओ के अधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : प्रेमा रावत का भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए चयन