Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : प्रेमा रावत का भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए चयन

उत्तर नारी डेस्क

प्रदेश के बागेश्वर जिले के सुमटी गांव की प्रेमा रावत का चयन उत्तराखण्ड महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। प्रेमा रावत का चयन ऑलराउंडर के रूप में हुआ है। वह बेहतरीन बेटिंग के साथ फिरकी गेंदबाजी करती है। वहीं, प्रेमा की सफलता पर क्रिकेट एसोसिएशन और क्रिकेट प्रेमियों ने खुशी जताई है। बता दें कि सोमवार को घोषित 20 सदस्यीय टीम में शामिल होने वाली प्रेमा रावत बागेश्वर जिले की पहली महिला क्रिकेटर हैं।

यह भी पढ़ें -  ऑपरेशन स्माईल के तहत गुमशुदा दिव्यांग बालक को पुलिस ने सकुशल किया बरामद  

आपको बता दें कि प्रेमा रावत ने गांव की प्राथमिक स्कूल से तीसरी कक्षा तक की पढ़ाई की है। जिसके बाद उनका परिवार बरेली शिफ्ट हो गया। जिसके बाद यहां उन्होंने क्रिकेट के गुर सीख और कड़ी मेहनत कर भारतीय सीनियर महिला क्रिकेट में अपनी जगह बनाने में सफल रही। प्रेमा के पिता केदार सिंह रावत वायु सेना बरेली में तैनात हैं जबकि प्रेमा की माँ बसंती देवी गृहणी हैं। उनके दो छोटे भाई हेमंत और विमल पढ़ाई कर रहे हैं। प्रेमा ने अपनी सफलता और क्रिकेट में जाने का श्रेय माता और पिता को दिया हैं। वहीं, उन्होंने फोन पर बताया कि वे इन दिनों पुणे में है और 31 अक्टूबर से पुणे में आयोजित प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाने को तैयार है। प्रेमा की इस उपलब्धि के बाद से उनके परिजनों और गांव में खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार : कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपने इस कार्यकाल से नाखुश, बताई वजह 

Comments