Uttarnari header

uttarnari

किच्छा की रामलीला में हुआ राम जन्म, राम ने किया ताड़का का वध

उत्तर नारी डेस्क

नवयुवक कला केंद्र रामलीला कमेटी किच्छा के तत्वाधान मैं पुरानी गल्ला मंडी में चल रही इन दिनों रामलीला के दूसरे दिन रामलीला का शुभारंभ देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने भगवान गणेश के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने भगवान राम के आदर्शों पर चलने का आह्वान करते हुए नव युवक कला केंद्र के पदाधिकारियों को रामलीला मंचन के आयोजन पर बधाई देते हुए कमेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की। तो वहीं कल रामलीला मंचन में  श्रवण कुमार अपने अंधे माता पिता के उपचार के लिए राजा दशरथ के दरबार में जाते हैं उसके पश्चात राजा दशरथ शिकार पर जाते हैं और जहां धोखे से श्रवण कुमार का वध राजा दशरथ के हाथों हो जाता है जहां से राजा दशरथ को श्रवण के अंधे माता पिता द्वारा श्राप दिए जाने के चलते संतान प्राप्ति होती है। 

यह भी पढ़ें - जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम बदलकर होगा रामगंगा नेशनल पार्क  

उसके पश्चात राम जन्म लक्ष्मण जन्म भरत जन्म शत्रुघ्न जन्म और राजा जनक द्वारा खेतों में हल चलाए जाने पर उन्हें सीता की प्राप्ति होती है सीता जन्म से लेकर ताड़का वध तक की लीला का सुंदर मंचन नवयुवक कला केंद्र के स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया। जिसमें श्रवण कुमार की भूमिका में रिंकल गुप्ता दशरथ की भूमिका में मनोज गुप्ता सहित मारीच की भूमिका में प्रवीण सेन और सुबाहु की भूमिका में देव भाटिया ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी। 

वही इस  मौके पर कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, सचिव मनोज गुप्ता, निर्देशक जितेंद्र अग्रवाल, मंच सचिव हरिश सक्सेना, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, भारत भूषण जोशी, रिंकल गुप्ता, कुंज बिहारी, कमल भाटिया, अंशुल गंगवार, प्रवीण सेन, अंशुल गंगवार, रविंद्र पाल सिंह हंसपाल, गौरव गोयल रवीश सक्सेना, अनूज सक्सेना, दुलीचंद चांगल, शिवम चांगल, योगेश अग्रवाल, विजय कुमार, नरेन्द्र राठौर, देव भाटिया, विवेक आर्या, साहिल अग्रवाल, सुजल सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने माउन्ट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाले पर्वतारोहियों से की मुलाकात 

Comments