Uttarnari header

uttarnari

फर्जी भूमि विक्रेता बनकर करोड़ों की जमीन का सौदा करने वाले गैंग का खुलासा

उत्तर नारी डेस्क 

कोतवाली रानीपुर ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो फर्जी विक्रेता बनाकर जमीन का सौदा कर लोगों के पैसे हड़प रहे थे। पुलिस के अनुसार गढ़मीरपुर पूरनपुर निवासी कुर्बान पुत्र असलम ने अपने साथ धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है। तहरीर देते हुए वादी ने बताया कि सतीश सैनी ने उसकी करीब डेढ़ हैक्टेयर कृषि भूमि फर्जी विक्रय पत्र तैयार कर व मेरे फर्जी हस्ताक्षर तथा अपनी फोटो मेरे नाम से विक्रय पत्र पर चस्पा कर बैनामा करवा दिया है। उक्त अभियोग के प्रारंभिक विवेचक का स्थानांतरण होने पर विवेचना का भार SHO रानीपुर कुन्दन सिह राणा द्वारा SI विकास रावत के सुपुर्द की गई। अपनी छवि के अनुरूप अभियोग की विवेचना के दौरान कुशल विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए SI विकास रावत द्वारा अपनी टीम के सहयोग से मुखबिर तंत्र का सही इस्तेमाल करते हुए नकली भूमि स्वामी बनकर फर्जी बैनामा तैयार कर ओने-पौने दामों में बेचने वाले अभियुक्त रियाजुद्दीन निवासी ग्राम धनपुरा पथरी को गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुए पैसे के लालच में आकर ग्राम फेरुपुर पथरी निवासी सतीश सैनी के साथ मिलकर उपरोक्त उपजाऊ कृषि भूमि का फर्जी बैनामा करने पर माफी देने की दरख्वास्त की। ठगी का शिकार होकर 35 लाख का भुगतान करने वाली देहरादून स्थित क्रेता कम्पनी के ओम प्रकाश व गवाह सतीश जैन द्वारा भी अभियुक्त रियाजुद्दीन की शिनाख्त की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए अन्य अभियुक्त की तलाश हेतू प्रयास जारी है।

यह भी पढ़ें - बागेश्वर में दर्दनाक सड़क हादसा, सड़क पर रपटी बाइक, गले में घुसा सरिया 

Comments