Uttarnari header

uttarnari

13 अक्टूबर को देहरादून नहीं, हरिद्वार से चलेगी शताब्दी, जनशताब्दी और लाहौरी एक्सप्रेस, जानें क्या है कारण

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में दिल्ली व इसके आसपास से देहरादून जाने वाली कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव कर दिया गया है। आपको बता दें लक्सयर-देहरादून रेलखंड पर 13 अक्टूबर को ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी। तो वहीं देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी, देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन 13 अक्तूबर को देहरादून की बजाय हरिद्वार से होगा। 

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मुरादाबाद मंडल के लक्सयर-देहरादून रेलखंड के रायवाला स्टेशन पर निर्माण किया जा रहा है। जिसके चलते सभी ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। कोरोना काल के बाद धीरे धीरे अब रेलवे अपनी लाइनों की मरम्मत करने और सभी ट्रेनों को वापस पटरी पर दौड़ाने के लिए लगा हुआ है। जिससे यात्रियों को फिर से यात्रा करने में सुविधा मिल सके। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार पुलिस के हत्थे चढ़े मोटर साईकिल चोर, 3 युवक गिरफ्तार 

तो वहीं रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ओएचई से जुड़े निर्माण कार्यों के चलते ब्लॉक किए जाने की वजह से देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस को इलेक्ट्रिक इंजन की जगह अब डीजल इंजन के जरिए संचालित किया जाएगा।

स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर का कहना है कि निर्माण कार्यों के चलते नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस और अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस का संचालन देहरादून के बजाय हरिद्वार से किया जाएगा।

Comments