उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल, पी0 रेणुका देवी द्वारा "नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल" अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग दिनांक 23.10.2021 को अभियुक्त अरबाज को आर्मी केन्टीन पुल कोटद्वार के पास से 4.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम एवं नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी है, ताकि नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लग सके। माह सितम्बर से अब तक एनडीपीएस एक्ट के जनपद में तहत कुल 05 व्यक्तियों के विरूद्ध 05 अभियोग पंजीकृत किये जा चुके हैं।
अभियुक्त का नाम पताः-
1. अरबाज पुत्र इलियास निवासी निकट न0- 03 स्कूल लकड़ी पड़ाव कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल।
बरामद मालः-
1. 4.5 ग्राम अवैध स्मैक
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0स0-250/2021, धारा- 8/22/27, एनडीपीएस एक्ट
पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट
2. उपनिरीक्षक सन्दीप शर्मा
3. आरक्षी 276 ना0पु0 कुलदीप
4. आरक्षी 425 ना0पु0 चन्द्रपाल
5. आरक्षी आबिद अली(सीआईयू)
6. आरक्षी फिरोज खान (सीआईयू)
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : UKSSSC ने बढ़ाई वन विभाग भर्ती की आवेदन की अंतिम तिथि