Uttarnari header

uttarnari

मां पूर्णागिरि के दर्शन को आई बच्ची शारदा नदी के तेज बहाव में बही, रेस्क्यू कर बचाया

उत्तर नारी डेस्क 

आज 17 अक्टूबर को जनपद चम्पावत के थाना टनकपूर क्षेत्रान्तर्गत माँ पूर्णागिरि के दर्शन को आई बरेली, उत्तरप्रदेश निवासी एक 07 वर्षिय नाबालिक लड़की जो शारदा स्नान घाट टनकपुर के पास स्नान करते हुए अचानक नदी के तेज बहाव में बह गई। परिजनों के चिल्लाने की आवाज पर शारदा घाट टनकपुर में तैनात जल पुलिस के जवान द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाते हुए नदी के तेज बहाव से छोटी लडकी को सकुशल बचाया गया। जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा तत्काल चलाये गये राहत-बचाव कार्य से लड़की को बचाये जाने पर परिजनों द्वारा जनपद पुलिस का धन्यवाद अदा किया गया।

पुलिस टीम-

01- गोताखोर रविन्दर सिंह पहलवान थाना टनकपुर

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये एक अभियुक्त गिरफ्तार 

Comments