Uttarnari header

uttarnari

खेल-खेल में पानी से भरे गड्ढे में गिरा मासूम, मौत के बाद मचा कोहराम

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के रुद्रपुर से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां रेशमवाड़ी, रुद्रपुर में घर के बाहर खेल रहा मासूम बच्‍चा पानी के भरे गड्ढे में जा गिरा। जिसमे डूबने से उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है, कि गुरुवार की शाम को दो साल का बच्‍चा अरविंद घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच वह खेलते खेलते घर के पास बने पानी के गड्ढे में जा गिरा। काफी देर बाद जब बच्चा नहीं मिला तो स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद बच्चे का शव पानी के गड्ढे में  तैरता दिखा। जिसके बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। बाद में जब किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर कोतवाल विक्रम राठौड़, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे लेकिन तब तक स्वजनों ने शव को दफना दिया था।

पुलिस के मुताबिक रेशमवाडी निवासी अतुल वाहन चालक है। गुरुवार की शाम को अतुल का दो साल का बेटा अरविंद घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच वह खेलते खेलते घर के पास बने पानी के गड्ढे में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। कोतवाल विक्रम राठौड़ ने बताया कि पानी के गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत हो गई थी। शव का स्वजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है।

यह भी पढ़ें - हर्षिल छितकुल ट्रैक पर सात पर्यटकों के शव रिकवर, दो सरवाईविंग ट्रेकर्स रेस्क्यू   

Comments