Uttarnari header

uttarnari

ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा नाबालिक बालक को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क

जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा नाबालिक बालक रामवीर को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। बता दें पुलिस मुख्यालय से गुमशुदाओं की तलाश हेतु दिनांक 15.09.2021 से 01 माह का “ऑपरेशन स्माईल” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद के ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदाओं की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में बालक रामवीर जो हरिद्वार जीआरपी कार्मिकों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर लावारिश हालत घूमते हुये मिलने पर उनके द्वारा उसे राजकीय बालगृह, रोशनाबाद, हरिद्वार दाखिल किया गया था। 

पौड़ी ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा राजकीय बालगृह, रोशनाबाद के प्रभारी प्रशांत शर्मा के साथ संयुक्त रूप से बालक को विश्वाश में लेकर बालक से पूछताछ की गयी, तो बालक ने अपना नाम रामवीर निवासी- 06 नम्बर पुलिया जोगीवाला, जनपद देहरादून का बताया। जनपद की ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा उपरोक्त पते पर स्वयं जाकर बालक के परिजनों की तलाश की गयी तो स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि यह लड़का रामवीर है जिसके पिता का नाम दलवीर व माता का नाम राजेश्वरी देवी है। टीम द्वारा बालक उपरोक्त के परिजनों माता-पिता से मिलकर बालक के सम्बन्ध में जानकारी दी तो उनके द्वारा बताया गया कि यह बालक हमारा ही है। जिसका नाम रामवीर है जिसे घर पर प्यार से कृष्णा के नाम से पुकारते हैं। तत्तपश्चात टीम द्वारा बालक को राजकीय बालगृह, रोशनाबाद, से लाकर आदर्श कॉलोनी, थाना रायपुर, जनपद- देहरादून, उत्तराखण्ड को उसके *माता-पिता के सुपुर्द कराया गया। बालक के परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। 

पुलिस टीम:-

1-महिला उपनिरीक्षक सुमनलता-प्रभारी (AHTU)

2-उप निरीक्षक (वि0क्षे0) कृपाल सिंह

3-उप निरीक्षक (वि0क्षे0)  रणवीर चंद लिंगवाल

4-हेड कांस्टेबल (प्रो0)योगेंद्र सिंह

5-कांस्टेबल अनिल कुमार सैनी

6-कांस्टेबल मुकेश कुमार

7-महिला कांस्टेबल विद्या मेहता

8-कॉन्सटेबल चालक अरविंद कुमार         

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देखें राघव जुयाल के स्कूली दिनों की तस्वीरें 

Comments