उत्तर नारी डेस्क
फेमस कोरियोग्राफर, एंकर और एक्टर राघव जुयाल अक्सर ख़बरों का हिस्सा बनें रहते हैं। राघव अपने बेहतरीन डांसिंग स्किल्स के साथ-साथ अपने मज़ाकिया अंदाज़ को लेकर भी खासा पॉपुलर हैं। यही नहीं, राघव शुरू से ही सोशल मीडिया में भी काफ़ी एक्टिव रहते हैं। राघव अपने व्यक्तित्व और अपने पेशे से चाहे फेसबुक हो या इंस्टाग्राम खूब छाए रहते हैं। साथ ही वह अपने जीवन के हर पहलू की तस्वीरें भी समय समय पर साझा करते हैं। आज उसी क्रम में राघव जुयाल ने अपने स्कूल के दिनों की कुछ यादें तस्वीरों के माध्यम से साझा की है। जहां वह हमेशा की तरह अपने खुश मज़ाकिया अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। जैसे की वह अक्सर दिखाई देते हैं। जिस वजह से लोगों द्वारा उन्हें खूब पसंद किया जाता है। देखें तस्वीरें..
बता दें टीवी होस्ट राघव जुयाल इन दिनों डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर प्रसारित हो रहे डांस रियलिटी शो डांस प्लस 6 को होस्ट कर रहे हैं। जहां वह बीते दिनों एक कंटेस्टेंट का 8 लाख रुपये का कर्जा चुकाने की बात पर भी सुर्ख़ियों में बने हुए थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : अगले 3 महीनें तक नहीं चलेगी रानीखेत एक्सप्रेस, पढ़ें