उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के एमबीपीजी कॉलेज से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एमबीपीजी कॉलेज के पास यूनीपोल पर चढ़कर होर्डिंग लगा रहे एक युवक की संतुलन बिगड़ने से गिर कर मौत हो गई है। पुलिस जानकारी अनुसार नौ अक्टूबर को एक होटल में प्रदर्शनी लगनी थी। जिसे लेकर कंपनी की ओर से होर्डिंग बनाई गई थी। उक्त होर्डिंग को डिग्री कॉलेज के पास यूनीपोल पर लगाना था। जिसके लिए एक युवक ने रविवार देर शाम 200 रुपये के लिए जान जोखिम में लेकर बिना सेफ्टी बेल्ट और स्काई लिफ्ट के ही पोल पर चढ़ गया और होर्डिंग लगाने लगा इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ा और सिर सड़क पर टकराने से घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों द्वारा अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भोटियापड़ाव चौकी इंचार्ज संजय बृजवाल ने बताया कि शव मोर्चरी में रख दिया गया है। मूल रूप से सराय लुहनिया, पोस्ट रवाईपुर तिलहर, शाहजहांपुर निवासी मनोज कुमार (28) पुत्र मक्खन लाल हल्द्वानी में कुमाऊं एडवरटाइजिंग कंपनी में काम करता था।
तो वहीं नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। अनुबंधित कंपनी के प्रतिनिधि से डिटेल मांगी गई है। अगर किसी तरह की लापरवाही सामने आती है तो नियमानुसार कार्यवाही होगी।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सुचिता जोशी बनीं मिसेज यूनिवर्स की विजेता, उत्तराखण्ड की महिलाएं खूबसूरती में सबसे आगे