Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के युवाओं के पास सरकारी शिक्षक बनने का मौका, निकली भर्तियां

उत्तर नारी डेस्क 


अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और अध्यापक बनना चाहते हैं, तो आपको लिए शानदार मौका है। उत्तराखण्ड में सरकारी स्कूलों में बेसिक शिक्षकों की वैकेंसी निकली हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को देर न करते हुए जल्द से जल्द आवेदन कर लेना चाहिए। क्योंकि बेसिक शिक्षकों के 451 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। नई भर्ती को लेकर शिक्षा सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने आदेश जारी किए हैं। 

आपको बता दें कि शिक्षा सचिव ने बेसिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल को शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश देते हुए यह साफ कर दिया कि वर्तमान में चल रही 2278 पदों की शिक्षक भर्ती से अलग होगी। जो अभ्यर्थी नई भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अलग से आवेदन करना होगा। दरअसल शिक्षा मंत्री ने कुछ समय पूर्व शिक्षकों के 451 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। तब से शिक्षक भर्ती को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, जिसे अब विभाग ने साफ कर दिया है।

Comments