पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
04-अक्टूबर-2021
वार:---------सोमवार
तिथी:-------13त्रयोदशी21:05
माह:---------आश्विन18गते
पक्ष:---------कृष्णपक्ष
नक्षत्र:-------पूर्वाफाल्गुनी26:34
योग:---------शुभ14:10
करण:--------गर09:52
चन्द्रमा:--------सिंह
सुर्योदय:-------06:35
सुर्यास्त:--------18:18
दिशा शूल---------पूर्व
निवारण उपाय:---दूधँ का सेवन
ऋतु:-------------शरद् ऋतु
गुलिक काल:---13:30से 15:00
राहू काल:-------07:30से09:00
अभीजित-------11:56से12:44
विक्रम सम्वंत ---------2078
शक सम्वंत -------------1943
युगाब्द -------------------5123
*सम्वंत सर नाम:--------राक्षस*
⏲️🌞चोघङिया दिन🌞⏲️
अमृत:-06:35से08:05तक
शुभ:-09:33से11:03तक
चंचल:-13:53से15:23तक
लाभ:-15:23से16:53तक
अमृत:-16:53से18:19तक
⏰🌓चोघङिया रात🌗⏰
चंचल:-18:19से19:49तक
लाभ:-22:49से00:19तक
शुभ:-01:49से03:20तक
अमृत:-03:20से04:51तक
चंचल:-04:55से06:35तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 175वाँ दिन,भद्रा रात 21:05 से दि. 05 अक्टूबर को प्रातः 08:09 तक-पृथ्वीलोक-अशुभ-पूर्व, तेरस का श्राद्ध, सोमभ प्रदोष व्रत, कलियुगादि तिथि, युगाब्द 5123 शुरु, मास शिवरात्रि,राष्ट्रीय अँखण्ता दिवस,
🏡🏩वास्तु टिप्स🏩🏡
स्वागत कक्ष का ईशान कोण खाली रखना चाहिए या उसमें मछली घर (एक्वेरियम) रखना चाहिए जिसमें नौ मछलियाँ हों एक काली और आठ सुनहरी।
सुविचार
सब ओर से विमुख होने पर साधक अपने में ही अपने प्रियतम भगवान् को पा लेता है।
💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿
कालीमिर्च: हिचकी या सिरदर्द होने पर कालीमिर्च को अंगारे पर जलाकर उसका धुंआ सूंघने से आराम मिलता हैं।
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
☀️ मेष राशि :- आज का दिन कार्मिक व व्यवसायिक जीवन में उत्साह देने वाला होगा। आज संबंधित क्षेत्रों की सफलता से हौसले बुलंद होगे। सेहत खिली हुई होगी। आज किसी वरिष्ट सदस्य की सलाह काम आयेगी।
☀️ वृषभ राशि :- आज कानूनी मामलों में तरक्की हासिल करने की जिज्ञासा बलवती होगी। अचल सम्पत्ति के विवादों को हल करने की दिशा में प्रगति के योग हैं। धन निवेश मे लाभ उत्तम होगा।
☀️ मिथुन राशि :- आज का दिन पत्नी व बच्चों के लिए हितकारी होगा। आज जरूरी व आकर्षक वस्तुओं की खरीद को मूर्तरूप दिए जाने में अमल होगा। आज आपकी शारीरिक क्षमताओं का विशेष उपयोग करना होगा।
☀️ कर्क राशि :- आज का दिन स्वजनों के मध्य तालमेल को उच्च करने वाला होगा। आज कार्मिक क्षमताओं को उच्च करने के उद्देश्य से लंबी व लाभकारी यात्राएं होने के योग हैं। सेहत के लिहाज से दिन भगदौड़ वाला है।
☀️ सिंह राशि :- आज आप अपनी बौद्धिकता को उच्च करने के मूड़ में होंगे। यदि आप प्रतियोगी क्षेत्रों में बढ़त प्राप्त करना चाह रहें हैं, तो प्रयासों को तीव्र करें, निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी।
☀️ कन्या राशि :- आज आजीविका के संदर्भों में बढ़त बनाने की कारगर मुहिम होगी। वैसे यदि आप कार्यरत हैं, तो आज आपके अधिकारों में वृद्धि के योग हैं। यदि आप रोजगार की तलाश में हैं तो सफलता मिलेगी।
☀️ तुला राशि :- आज का दिन सूचना प्रौद्योगिकी, संवाद, लेखन, साहित्य, फिल्म के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति देने वाला होगा। आज आपकी किस्मत प्रबल होगी। पारिवारिक जीवन उन्नति की ओर अग्रसर होगा।
☀️ वृश्चिक राशि :- आज आपको सुन्दर-सुन्दर वस्त्राभूषणों का लाभ होगा। पितृ पक्ष के मध्य किसी खास मामले मे चर्चाएं होने के योग हैं। धन निवेश व दूर-दराज के क्षेत्रों में व्यवसायिक वर्चस्व मिलने के योग हैं।
☀️ धनु राशि :- आज का दिन कई मामलों में सुखद व सुन्दर परिणाम देने वाला होगा। आज आपकी शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि के योग हैं। आज व्यावसायिक जीवन में सुखानुभूति के योग हैं।
☀️ मकर राशि :- आज यात्रा व पूंजी संबंधों में वांछित लक्ष्य को हासिल करने की योजनाओं में अमल होने के योग हैं। आज कार्मिक व व्यापारिक लेन-देन के मामलों को सुलझाने में महती भूमिका रहेगी।
☀️ कुम्भ राशि :- आज वैवाहिक जीवन मे मातृत्व सुखानुभूति होने के योग हैं। आज कार्य व व्यवसाय को अधिक मुनाफे वाला बनाने की कोशिशें सफल होंगी। संबंधित सेवाओं में मिलजुल कर साथ रहें।
☀️ मीन राशि :- आज का दिन भौतिक सुख के साधनों को उन्नत करने वाला होगा। आज शारीरिक क्षमताओं को निखारने के उम्दा अवसर होगे। आज माता-पिता सहित पास-पड़ोस आपका साथ देंगे।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की बेटी सृष्टि चौहान बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट