Uttarnari header

uttarnari

आज का पंचांग और राशिफल - भागवताचार्य आयुर्वेद रत्न, ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र प्रसाद बेबनी के साथ

पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी

03-अक्टूबर-2021

वार:---------रविवार

तिथी:---------12द्वादशी22:29

पक्ष:-----------कृष्णपक्ष

माह:-----------आश्विन17गते

नक्षत्र:----------मघा27:25

योग:-----------साध्य16:16

करण:-----------कौलव10:56

चन्द्रमा:----------सिंह

सुर्योदय:---------06:35

सुर्यास्त:----------18:19

दिशा शूल---------पश्चिम

निवारण उपाय:-----घीं का सेवन

ऋतु :----------------शरद् ऋतु

गुलिक काल:-----15:00:16:30

राहू काल:-------16:30से18:00

अभीजित-------11:56से12:44

विक्रम सम्वंत  .........2078

शक सम्वंत ............1943

युगाब्द ..................5123

सम्वंत सर नाम:-....राक्षस

         🌞चोघङिया दिन🌞

चंचल:-08:04से09:33तक

लाभ:-09:33से11:03तक

अमृत:-11:03से12:33तक

शुभ:-13:53से15:23तक

      🌗चोघङिया रात🌓

शुभ:-18:19से19:49तक

अमृत:-19:49से21:19तक

चंचल:-21:19से22:49तक

लाभ:-01:49से03:20तक

शुभ:-05:06से06:36तक

आज के विशेष योग 

वर्ष का 174वाँ दिन, बारस व मघा का श्राद्ध, संन्यासियों का श्राद्ध, द्वादशी का श्राद्ध,  गंडमूल 27:26 तक, रेटिया बारस , 

      🏡वास्तु टिप्स🏡

स्वागत कक्ष के बाहर की ओर बिल्कुल द्वार के ऊपर गणेश जी की स्थापना करनी चाहिए।

        सुविचार

लोक प्रसिद्धि भी इतनी अधिक मात्रा में आती है कि वह सिरदर्द और भार बन जाती है।

💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿

अदरक:  ठण्ड से दाँत दर्द हो तो अदरक चवाएँ! अदरक नीबू का मेल मन्दाग्नि का नाश करता है!दो गिलास पानी में दस ग्राम अदरक उबालकर शहद व नींबू मिलाकर पीने से मोटापा कम होता है।

      🐑🐂 राशिफल🐊🐬

☀️ मेष राशि :- आज किसी महत्वपूर्ण कार्य में अवरोध से मन चिंतित होगा, विद्वान व्यक्ति के विचारों से प्रभावित मन में उत्साह का संचार होगा।

☀️ वृष राशि :- आज पुरानी समस्याओं पर विजय प्राप्त कर उत्साहित होंगे, नियोजित कार्यकुशलता से प्रगति के लिए आशान्वित होंगे।

☀️ मिथुन राशि :- आज आपको कुछ अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, इस कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा, वहीं जीवन - साथी का स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है।

☀️ कर्क राशि :- आज कोई नई जिज्ञासा मन को अपनी ओर आकर्षित करेगी, भौतिक सुख-साधनों की लालसा बढ़ेगी।

☀️ सिंह राशि :- आज किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने में मन दुविधाग्रस्त होगा, जीवन - साथी के साथ मधुरता कायम रखें।

☀️ कन्या राशि :- आज समस्याओं के समाधान हेतु मन नई युक्तियों पर केंद्रित होगा, महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति आलस्य बिल्कुल न करें।

☀️ तुला :- आज मन सकारात्मक विचारों से प्रभावित रहेगा, नाजुक संबंधों में संतुलित व्यवहार एवं मधुर वाणी का प्रयोग करें।

☀️ वृश्चिक राशि :- आज सभी प्रकार के दायित्वों की पूर्ति हेतु संतुलित योजना पर चलें, किसी महत्वपूर्ण निर्णय में संबंधियों का सहयोग प्राप्त होगा।

☀️ धनु राशि :- आज क्षमता से परे किसी कार्य की जिम्मेदारी लेना हानिकारक हो सकता है, रोजगार में लाभकारी अवसर प्राप्त होंगे। 

☀️ मकर राशि :- आज कोई नई जिज्ञासा मन को आकर्षित करेगी, भौतिक सुख-साधनों की लालसा बढ़ेगी, रोजगार क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे।

☀️ कुंभ राशि :- आज स्वयं पर भरोसा रख योजनाओं को सुचारु रुप से क्रियान्वित करें, मित्रों में सरल एवं व्यावहारिक बनने की कोशिश करें।

☀️ मीन राशि :- आज नए समीकरण से कार्य क्षमता बढ़ेगी, प्रणय संबंध प्रगाढ़ होंगे, जीवन साथी के साथ मधुरता कायम रखें।

कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी

मोबाइल नंबर - 91 78953 06243

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने गांधी पार्क रूद्रपुर में किया प्रदेश के सबसे ऊंचे राष्ट्रध्वज का लोकार्पण 

Comments