उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आई आपदा के कारण अलग अलग हिस्सों में आपदा से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बृहस्पतिवार को गढ़वाल में पांच और कुमाऊं में छह शव बरामद किए गए थे। तो वहीं अब प्रदेश में मृतकों की संख्या 69 पहुंच गई है। सरकारी आंकड़ों में मृतकों की संख्या 64 बताई गई है।
बता दें आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने तय कार्यक्रम के अनुसार नारायणबगड़ ब्लॉक के डुंग्री गांव पहुंचे चुके हैं। ऐसे में सीएम ने बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण आई आपदा की चपेट में आकर लापता लोगों के परिजनों से भेंटकर उन्हें सांत्वना दी और स्तिथि का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और सतपाल महाराज भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में लोगों की बढ़ने लगी मुश्किलें, पंपों पर खत्म होने लगा पेट्रोल-डीजल