उत्तर नारी डेस्क
पुलिस मुख्यालय से गुमशुदाओं की तलाश हेतु दिनांक 15.09.2021 से “ऑपरेशन स्माईल” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद के ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदाओं की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में राजकीय बालगृह, रोशनाबाद, जनपद हरिद्वार के अधीक्षक प्रशांत कुमार शर्मा के साथ संयुक्त रूप से बालगृह में दिनाँक 23-09-2021 से निवासरत बालक काल्पनिक नाम संजय को विश्वाश में लेकर बातचीत की गई।
तो बालक ने अपना पता नांगलोई दिल्ली बताया। बालक को अपने घर का पूरा पता याद नहीं था। पौड़ी ऑपरेशन स्माईल टीम बालक द्वारा बताए गए भौगोलिक चिन्ह जैसे-रेलवे लाइन आदि को ध्यान में रखकर दिल्ली नांगलोई पहुंची तो बालक का फ़ोटो वहां के स्थानीय निवासियों को दिखाया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यंहा एक महिला श्रीमती कमला देवी पत्नी गोपाल निवासी- A-608, जे.जे.कालोनी, वेस-2, नांगलोई दिल्ली 41, जो इस बालक की सगी ताई जी है, जिसके द्वारा ही बालक का पालन पोषण और देखभाल की गई।
टीम द्वारा उक्त कमला देवी को ढूंढ खोज कर बालक का फ़ोटो दिखाकर तस्दीक कराया गया। बालक की ताई ने बताया कि मेरे पति भी नहीं हैं और मेरे भतीजे के माता पिता भी इस दुनियां में अब नही रहे है। बालक की ताई जी को बालगृह रोशनाबाद बुलाकर बालक को सकुशल उसकी ताई के सुपुर्द कराया गया। बालक के परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
:-ऑपरेशन स्माईल टीम के सदस्य:-
1- उपनिरीक्षक (वि0श्रे) कृपाल सिंह
2- आरक्षी 455 ना.पु. अनिल कुमार सैनी
3-आरक्षी 168 ना.पु. मुकेश कुमार
यह भी पढ़ें - चैंपियन का फ़रमान, राम राम नहीं जय वीर गुज्जर चलेगा